- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो
ज्ञात है कि अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जनपद में बाजार और यातायात बंद रहेंगे। जिसको मद्देनज़र रखते एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने स्वयं देहात के विभिन्न मुख्य चौराहों और सड़कों पर उतरकर ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक की। वहीं, लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, वाहन चालकों, बिना मास्क वाले व्यक्ति व एक मोटरसाइकिल पर सवार एक से अधिक सवारी समेत चौपाइयां वाहन में चालक के अतिरिक्त दो से अधिक सवारीयों और वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। एसएसआरए द्वारा समस्त देहात के क्षेत्राधिकारीयों, थाना प्रभारीयों व अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपराध और अपराधियों की रोकथाम के दृष्टिगत चेकिंग करने हेतु वैधानिक कार्यवाही को लेकर निर्देशित किया गया हैं।
No comments:
Post a Comment