- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम देवेंद्र पुत्र रणजीत, संजय चौधरी पुत्र नथुराम निवासी थाना मुरादनगर, संजय पुत्र रामवृक्ष, वीरू पुत्र रामनिवास, मिथिलेश पुत्र महेंद्र पासवान निवासी थाना कविनगर, बंटी पुत्र वेदपाल निवासी थाना गुन्नौर संभल, और सातवें ने निसार पुत्र जगाल निवासी थाना ककुल कानपुर बताया हैं।पुलिस को इनके पास से 47 कट्टे एसीसी, 50 कट्टे श्री के सीमेंट के कट्टे बरामद हुए है। इतना ही नहीं, पुलिस को इनके पास से 70 खाली नए कट्टे जेके सुपर, 30 कट्टे खाली बिरला उत्तम, 70 खाली कट्टे अंबुजा, 75 खाली कट्टे एसीसी सीमेंट के भी बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस को इनके पास से एक बड़ा झरना, 2 तसले, 2 कुंडे और एक इलेक्ट्रॉनिक-तराजू सहित एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद हुई हैं
गौरतलब है कि पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तगण वीरू, संजय, संजय चौधरी, बंटी और अभियुक्त मिथिलेश ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि देवेंद्र पुत्र रणजीत और जयंती प्रसाद निवासी थाना कविनगर गाजियाबाद नकली/खराब सीमेंट को गोदाम में इकट्ठा करके ट्रॉली में भरकर लेकर आते हैं। अभियुक्तगणों ने बताया कि फिर वह नकली/खराब सीमेंट को निकालकर पीसकर तथा छानकर नए कट्टों में पैकिंग किया करते हैं, और फिर तैयार किए गए इस नकली/खराब सीमेंट को असली दिखने वाले सीमेंट को जालसाजी से दुकानों पर 3,30 और 3,50 रुपए प्रति कट्टे के रूप में बेच दिया करते हैं। जिससे अभियुक्त गण काफी अच्छा मुनाफा कमाते हैं, और फिर उस मुनाफे को आपस में बांट लिया करते हैं।
थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंटो का नाम इस्तेमाल करके उनके जैसे दिखने वाले कट्टो में नकली/खराब सीमेंट भरकर उन्हें बाज़ार में बेच दिया करते हैं। इतना ही नहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी इस मामले में एक आरोपी जय प्रसाद निवासी थाना कविनगर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
No comments:
Post a Comment