'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Jun 2, 2020

एसएसपी ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। COVID-19 कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने एवं लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन में गाजियाबाद पुलिस ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोविड अस्पतालों, अंतर्जनपदीय/ अंतर्राज्यीय सीमा पर महती भूमिका अदा की हैं। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग एवं कर्मठता से निर्वहन करने वाले जनपदीय/ यातायात पुलिस के 259 कर्मचारियों को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए हैं।


गौरतलब है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा सुंदरदीप कॉलेज, सन्तोष मैडीकल कॉलेज, आर.के.जी.आई.टी कालेज, पुलिस लाइन व यातायात में ड्यूटीरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनकी हौसला अफजाई की हैं। इतना ही नहीं, एसएसपी द्वारा अन्य कर्मियों के संबंध में संबंधित क्षेत्राधिकारियों को भी मौके पर जाकर और अपने अधीनस्थों को प्रशंसा पत्र पहुंचावाकर उनकी हौसला अफजाई करने को कहा गया हैं। 
बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा ड्यूटी ड्यूटी कर रहे समस्त कर्मचारियों का हाल जाना और उनको पूर्ण मनोयोग से लगन एवं मेहनत के साथ ड्यूटी करते रहने, ग्लब्स, मास्क व सैनिटाइजर का निरन्तर रूप से प्रयोग करते रहने को लेकर निर्देशित किया गया हैं।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages