- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने मोदी सरकार द्वारा एल0पी0जी0 सिलेंडर के दामो की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस करने की मांग की हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले 70 दिनों से कॅरोना महामारी के चलते हुये लोक डाउन के कारण देश में हर व्यवसाय व अन्य सभी गतिविधिया बन्द हैं, लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं को जुटाना असम्भव हो रहा है, ऐसे समय मे एल0पी0जी0 के दामों में बढ़ोतरी मजबूर जनता के साथ मोदी सरकार क्रूर मजाक कर बेबस जनता की मजबूरी से उपहास उड़ा रही हैं। इस बढ़ोतरी की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती हैं, वह इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करती हैं।
No comments:
Post a Comment