- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना खोड़ा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम) बरामद हुआ है। तो वहीं पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम अमित पुत्र वीर सिंह निवासी थाना खोड़ा गाजियाबाद बताया हैं।
आपको बता दें कि थाना थाना पुलिस ने एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को चेकिंग के दौरान देर रात्रि गुज्जर सम्राट सम्राट चौक के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से 30 ग्राम नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम) बरामद हुआ हैं।थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध एक दर्जन मुकदमें जनपद के थाना खोड़ा और थाना सेक्टर- 58 नोएडा गौतमबुधनगर में दर्ज हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसकी हिस्ट्री संख्या- 39ए हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस ने पकड़ा एक अभियुक्त अवैध असलहा (देशी पिस्टल 32 बोर) बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार तथा क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस के उपनिरीक्षक इसरार अहमद व सिपाही योगेंद्र सिंह ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को बुधबाजार जय भवानी मोबाइल पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया हैं। वहीं, पुलिस को इसके पास से अवैध असलहा (एक देशी पिस्टल 32 बोर) बरामद हुई हैं।पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अशोक पुत्र प्रेम लाल निवासी थाना दौघट बागपत बताया हैं। जबकि, थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गण को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अवैध असलहा (देशी पिस्टल 32 बोर) सहित थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस ने धर-दबोचे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद
गाज़ियाबाद। कोविड-19 (कोरोनावायरस) के संक्रमण को मद्देनज़र रखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने शनिवार सुबह चेकिंग अभियान के अंतर्गत सिद्धबाबा मंदिर के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई है, जोकि थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद से संबंधित है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम मुन्नू पुत्र उमेश चंद्र और दूसरे ने शिवम पुत्र किशन निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद बताया हैं।
थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शातिर वाहन चोरों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े एक लूटेरा, अवैध असलहा व नगदी सहित एक मोटरसाइकिल आदि बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार लाॅकडाउन में भी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मोदीनगर पुलिस के उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, सौरभ कुमार, सोमपाल, वरिष्ठ सिपाही सुरेश कुमार, सिपाही सचिन कुमार, इरफान और सिपाही आकाश को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने अभियान के अंतर्गत रविवार सुबह कद्राबाद के संत्सग को जाने वाले रास्ते से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से एक पर्स, पहचान(पत्र), एक पिस्टल(32 बोर) मय 4 कारतूस व 12 हज़ार रुपए की नगदी सहित एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अंकित पुत्र राजेंद्र निवासी थाना परतापुर मेरठ बताया हैं। वहीं, पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त अंकित ने बताया कि उसने गत् 20 मार्च को एक सुबीर कुमार(मिलन टेलर) के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिस लूट में इसने आभूषण और 40 हज़ार रुपए की नकदी लूटी थी, जिसका इकबाल पकड़े गए अभियुक्त अंकित ने किया हैं। थाना मोदीनगर प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने इसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
No comments:
Post a Comment