मेरठ। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2019 के दिये जाने वाले बाल साहित्य सम्मानों यथा-सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान, षिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डा0 रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान तथा उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान हेतु साहित्यकारों/विद्वानों का चयन किया जाना है।
उन्होने बताया कि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान बाल साहित्य सम्मान नियमावली 2015 संस्तुति प्रपत्र तथा सम्मानों से संबंधित अन्य जानकारी संस्थान की बेबसाईट www.uphindisansthan.in पर उपलब्ध है और उसमें उपर्युक्त निर्धारित प्रपत्र भी उपलब्ध है, जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। सम्मानों की संस्तुतियां संस्थान की ई-मेल आई0डी0 directoruphindi@yahoo.in पर भी निर्धारित तिथि के भीतर भेजी जा सकती है, जिसे संस्तुतिकर्ता को डाक द्वारा मूल रूप में हस्ताक्षर सहित संस्थान को भेजनी होगी। अंतिम तिथि 08 जनवरी 2021 है।
No comments:
Post a Comment