'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Jan 1, 2021

मंसूरपुर एसओ केपी सिंह व एक्ट्रेस माही ने किया बेगराजपुर चौकी परिसर में पौधारोपण

मुजफ्फरनगर (नसीम कुरैशी)। आज शुक्रवार के दिन मंसूरपुर थाना क्षेत्र की बेगराजपुर पुलिस चौकी परिसर में पहुंचीं यूट्यूब एक्ट्रेस माही प्रजापति और मंसूरपुर थाने के एसएचओ कुशलपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अशोक का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण शुद्ध बना रहता है और हमें आक्सीजन भी मिलती रहती है। यूट्यूब पर धूम मचा चुके हिंदी सोंग तुझसे थी जिंदगी की एक्ट्रेस माही प्रजापति ने कहा कि बिना पेड पौधों के जीवन नहीं है।
 इसलिए हमे अपने आसपास पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने यहां पर पत्रकारों को बताया कि वे अब तक चार सोंग्स में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उनके पास अभी प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी की एक हिंदी फिल्म का आफर आया है जिसको वे अवश्य करेंगी। 
आज वे मेरठ में आयोजित एक फैैशन शो में भाग लेने जा रही हैं। इस मौके पर यहां बेगराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजय तेवतिया, फिल्म आत्मनिर्भर के प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी और कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages