'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://2.bp.blogspot.com/-dN9Drvus_i0/XJXz9DsZ8dI/AAAAAAAAP3Q/UQ9BfKgC_FcbnNNrfWxVJ-D4HqHTHpUAgCLcBGAs/s1600/banner-twitter.jpg

Oct 5, 2015

=> माधुरी सा फिगर और त्वचा पाने के लिए जानिये पानी के ये गुण

हमेशा जवान दिखते रहने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए गर्म पानी एक बेहतरीन औषधि का काम करता है. यदि आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करके थक चुके हैं, तो रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना शुरू कर दें. आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री हो जाएगी व चमकने लगेगी...

  • हर वक्त थके-थके रहते हैं और कुछ भी काम करने के बाद थकान हो जाती है तो रोज सुबह गुनगुना पानी पीएं. इससे शरीर में रक्त का संचालन बढ़ेगा और रक्त की गति में आ रहे अवरोध दूर होंगे.
  • सुबह-सुबह एक गिलास गुनगुना पानी पुरानी से पुरानी कब्ज को जड़ से खत्म कर देता है. बस इसे सुबह उठने के साथ ही लेना है.
  • स्किन पर रैशेज पड़ गए हैं या त्वचा सिकुड़ रही है तो रोज सुबह गुनगुना पानी आरंभ कर दें. इससे त्वचा का सिकुडऩा बंद होगा और रैशेज में आराम मिलेगा.
  • मुंहासों और ब्लैकहैड्स से परेशान हैं तो रोज सुबह गुनगुना पानी पीएं. इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे और त्वचा खुलकर सांस ले सकेगी.
  • सर्दी ज़ुकाम में गुनगुना पानी रामबाण है. इसके होने पर सबसे पहले गुनगुना पानी पीना शुरू कर देना चाहिए. इससे गले की नसे खुलती है और खराश इत्यादि में आराम मिलता है.
  • अगर कई दिनों से भूख न लग रही हो और जी मितलाया सा रहता हो तो गुनगुने पानी में काली मिर्च, नमक और नींबू डालकर शिकंजी बनाएं और रोज पीएं. इससे भूख खुल जाएगी और मितली आना बंद हो जाएगी.
  • गुनगुना पानी सबसे बढिय़ा डाइट है. रोज सुबह गुनगुना पानी नींबू के साथ पीएंगे तो शरीर पर जमी अतिरिक्त चरबी खत्म हो जाएगी. इससे वजन घटता है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
  • मूत्र संबंधी सभी परेशानियों में डॉक्टर गुनगुना पानी पीने की सलाह देते हैं.
  • दमा, हिचकी, खराश आदि रोगों में और तले भुने पदार्थों के सेवन के बाद गर्म पानी पीना बहुत लाभदायक होता है.
  • रोजाना एक गिलास गर्म पानी सिर के सेल्स के लिए एक गजब के टॉनिक का काम करता है. यह सिर की त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन ड्राय होने की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है.
  • लड़कियों को पीरियड्स के दौरान यदि पेट दर्द हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी पीने से राहत मिलती है. दरअसल इस दौरान होने वाले पैन में मसल्स में जो खिंचाव होता है उसे गर्म पानी रिलैक्स कर देता है.
  • चरक संहिता के अनुसार बुखार में प्यास लगने पर मरीज को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. गर्म पानी ही पीना चाहिए. इससे बुखार में राहत मिलती है.
  • यदि शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द हो रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस बाहर हो जाती है.
  • अधिकांश पेट की बीमारियां दूषित पानी से होती हैं यदि पानी को गर्म कर फिर ठंडा कर पिएं तो पेट की अधिकांश बीमारियां पनपने ही नहीं पाएंगी.
  • भूख बढ़ाने में भी एक गिलास गर्म पानी बहुत उपयोगी है. एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस और काली मिर्च व नमक डालकर पिएं. इससे पेट का भारीपन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा.
  • गर्म पानी के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है. दरअसल गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है. पसीने के माध्यम से शरीर की सारे जहरीले तत्व बाहर हो जाते हैं। makingindia.co से साभार 

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages